स्क्वाश चैलेंजर: सेंथिलकुमार और प्रधान फाइनल में

स्क्वाश चैलेंजर: सेंथिलकुमार और प्रधान फाइनल में

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

चेन्नई, 25 अगस्त (भाषा) पांचवें वरीय वेलावन सेंथिलकुमार और छठे वरीय अभिषेक प्रधान ने बुधवार को यहां एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर पीएसए चैलेंजर स्क्वाश टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।

पूर्व एशियाई जूनियर चैंपियन सेंथिलकुमार ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चौथे वरीय अभिषेक अग्रवाल को 37 मिनट में 11-8, 14-12, 11-5 से हराया। सेंथिलकुमार ने पिछले दौर में दूसरे वरीय हरिंदर पाल सिंह संधू को हराया था।

प्रधान ने भी सातवें वरीय राहुल बैथा को सीधे गेम में 11-7, 11-3, 11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में खिताबी मुकाबले दो शीर्ष वरीय खिलाड़ियों सुनैना कुरुविला और तन्वी खन्ना के बीच होगा। शीर्ष वरीय सुनैना ने अक्षया श्री को 11-5, 11-9, 11-1 से हराया जबकि दूसरी वरीय तन्वी ने चौथी वरीय अपराजिता बालामुरुकन को 11-4, 11-5, 11-6 से शिकस्त दी।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता