शंघाई/सुझोऊ में सत्र की शुरुआत करेंगे श्रीशंकर

शंघाई/सुझोऊ में सत्र की शुरुआत करेंगे श्रीशंकर

  •  
  • Publish Date - April 9, 2024 / 07:59 PM IST,
    Updated On - April 9, 2024 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) लंबी कूद के शीर्ष भारतीय खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर ओलंपिक वर्ष में सत्र की शुरुआत शंघाई/सुझोऊ और दोहा में क्रमश: 27 अप्रैल और 10 मई को लगातार दो डाइमंड लीग मीट में हिस्सा लेकर करेंगे।

पच्चीस वर्षीय श्रीशंकर पिछले साल नौ जून को पेरिस चरण में तीसरे स्थान के साथ डाइमंड लीग में शीर्ष तीन में रहने वाले तीसरे भारतीय बने थे। उनसे पहले ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पूर्व चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

श्रीशंकर ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था लेकिन 2023 बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में क्वालीफाइंग दौर से बाहर हो गए थे।

इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) ने ‘एक्स’ पर बताया कि श्रीशंकर 2024 सत्र की शुरूआत शंघाई डाइमंड लीग से करेंगे और फिर कतर में दोहा डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

दोहा में श्रीशंकर के साथ चोपड़ा तथा एक अन्य भारतीय भाला फेक खिलाड़ी किशोर जेना भी चुनौती पेश करेंगे। चोपड़ा और जेना दोनों दोहा में अपने सत्र की शुरुआत करेंगे।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 के रजत पदक विजेता त्रिकूद खिलाड़ी अब्दुल्ला अबुबाकर चीन के शियामेन में 20 अप्रैल को सत्र की पहली डाइमंड लीग में हिस्सा लेंगे।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता