श्रीकांत को मलेशिया मास्टर्स में फाइनल में मिली शिकस्त

श्रीकांत को मलेशिया मास्टर्स में फाइनल में मिली शिकस्त

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 01:48 PM IST

कुआलालंपुर, 25 मई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में चीन के विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।

इस 32 साल के खिलाड़ी ने हालांकि क्वालीफायर से शुरुआत करते हुए खिताबी मुकाबले तक शानदार प्रदर्शन किया। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पिछले कुछ सत्र में खराब फॉर्म और फिटनेस के दौर से गुजर रहे थे। यह पिछले छह वर्षों में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर उनका पहला फाइनल मुकाबला था।

  श्रीकांत हालांकि फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से महज 36 मिनट में 11-21 9-21 से हार गये।

इस हार के बावजूद यह उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। वह इस महीने की शुरुआत में विश्व रैंकिंग में 82वें स्थान पर खिसक गये थे। उन्होंने शानदार कौशल से दुनिया को अपनी क्षमता का अहसास कराया।

श्रीकांत पिछली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर 2019 में इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। वह तब भी उपविजेता रहे थे। वह 2021 विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक विजेता रहे थे।

भाषा आनन्द

आनन्द