एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने | SS Das becomes batting coach of Indian women's team

एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने

एस एस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 17, 2021/4:44 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई ( भाषा ) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। उन्हें यकीन है कि एनसीए के साथ कोचिंग के दौरान मिले अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा ।

भारत के लिये 2000 से 2002 के बीच में 23 टेस्ट खेल चुके दास ने कहा ,‘‘यह अच्छा अनुभव है और मुझे इसका बेताबी से इंतजार है ।’’

वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं । उनका मानना है कि उस अनुभव से उन्हें बल्लेबाजों की तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं चार पांच साल एनसीए का हिस्सा था और कुछ समय से बल्लेबाजी कोच रहा हूं ।मैं राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया ।‘‘

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)