पूर्व चैंपियन ओस्टापेंको को हराकर स्टर्न्स फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

पूर्व चैंपियन ओस्टापेंको को हराकर स्टर्न्स फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 07:56 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 07:56 PM IST

पेरिस, 31 मई (एपी) फ्रेंच ओपन में पदार्पण कर रही पेटोन स्टर्न्स ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए बुधवार को यहां पूर्व चैंपियन येलेना ओस्टापेंको को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई।

पिछले साल जून में पेशेवर बनी स्टर्न्स ने दूसरे दौर के मुकाबले में 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्टापेंको को तीन सेट चले कड़े मुकाबले में 6-3, 1-6, 6-2 से हराया।

फ्रेंच ओपन का 2017 में खिताब जीतने के बाद से ओस्टापेंको रोलां गैरो पर कभी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। स्टर्न्स के खिलाफ उन्होंने पांच बार अपनी सर्विस गंवाई और 28 सहज गलतियां भी की।

तीसरी वरीय जेसिका पेगुला ने भी कैमिला जियॉर्जी के चोट के कारण हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। अमेरिका खिलाड़ी पहले सेट में जब 6-2 से आगे थी तो इटली की कैमिला ने मुकाबले से हटने का फैसला किया।

एलिना स्वितोलिना ने अपने पति गेल मोनफिल्स के मंगलवार को रात के सत्र में पांच सेट में जीत दर्ज करने के कुछ घंटों बाद क्वालीफायर स्टॉर्म हंटर को 2-6, 6-3, 6-1 से हराया।

पुरुष एकल में पूर्व उप विजेता यूनान के स्टेफानोस सितसिपास ने रॉबर्टो कार्बालेस बेइना को 6-3, 7-6 (4), 6-2. से हराया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द