जमशेदपुर, 13 अगस्त (भाषा) जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने पुष्टि की है कि खालिद जमील के जाने के बाद स्टीवन डायस अंतरिम आधार पर सीनियर टीम के मुख्य कोच का पद संभालेंगे।
जमील को भारत का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
सहायक कोच के रूप में कार्यरत स्टीवन मुख्य टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उन्होंने इंडियन सुपर लीग तथा सुपर कप दोनों में टीम की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टीम, कोचिंग रणनीति और चल रही परियोजनाओं की अच्छी जानकारी उन्हें डूरंड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में टीम का नेतृत्व करने के लिए आदर्श विकल्प बनाती है।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता