सितंबर तक बढ़ सकता है स्टिमक का अनुबंध

सितंबर तक बढ़ सकता है स्टिमक का अनुबंध

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमक का अनुबंध सितंबर में 2023 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के प्लेआफ तक बढ़ाने की सिफारिश कर सकती है।

क्रोएशिया के विश्व कप खिलाड़ी का अनुबंध बढ़ाया जाना है, उन्हें मई 2019 को दो साल के लिये इस पद पर नियुक्त किया गया था जिसके बाद से टीम ने मिले जुले नतीजे हासिल किये हैं।

एआईएफएफ ने शुक्रवार को अपनी तकनीकी समिति को बैठक के लिये बुलाया है जिसमें स्टिमक के भविष्य के अलावा कई मुद्दों पर बात होगी।

एआईएफएफ के एक शीर्ष सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘तकनीकी समिति की बैठक शुक्रवार को बुलायी गयी है, जिसमें अन्य मुद्दों के अलावा स्टिमक के अनुबंध को सितंबर तक बढ़ाने पर चर्चा करने की संभावना है। ’’

महासंघ के एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘तकनीकी समिति राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक के अनुबंध पर सितंबर फीफा विंडो तक बढ़ाने पर चर्चा और फैसला करेगी। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर