आईओए और एआईएफएफ के संविधान से जुड़ी याचिकाओं पर 20 अक्टूबर को सुनवाई करेगा न्यायालय

आईओए और एआईएफएफ के संविधान से जुड़ी याचिकाओं पर 20 अक्टूबर को सुनवाई करेगा न्यायालय

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 07:51 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संविधान को अंतिम रूप देने से संबंधित याचिकाओं के अंतिम निपटान के लिए सोमवार को 20 अक्टूबर की तारीख तय की।

इन दोनों खेल संस्थाओं का संविधान उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव ने तैयार किया है।

मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने आईओए और एआईएफएफ से संबंधित दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि पीठ इन दोनों खेल संस्थाओं के संविधान को लेकर उठाए गए मुद्दों पर 20 अक्टूबर को फैसला करेगी।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर