सुरूचि , किरण और वरूण जीते

सुरूचि , किरण और वरूण जीते

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 05:55 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी ( भाषा ) राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में सात स्वर्ण और राष्ट्रीय खेलों में दो स्वर्ण जीतने वाली हरियाणा की युवा पिस्टल निशानेबाज सुरूचि ने यहां महिलाओं की 10मीटर एयर पिस्टल ट्रायल में जीत दर्ज की ।

पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस और पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी राष्ट्रीय चैम्पियन विजयी रहे । नौसेना के किरण जाधव ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस जीती जबकि सेना के वरूण तोमर एयर पिस्टल में विजयी रहे ।

दो ओलंपिक कांस्य जीतने वाली मनु भाकर महिलाओं की एयर पिस्टल में तीसरे स्थान पर रही ।

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सुरूचि ने क्वालीफिकेशन में 586 अंक बनाये । एशियाई खेल चैम्पियन पलक दूसरे और मनु तीसरे स्थान पर रही । रिदम सांगवान और संयम भी फाइनल में पहुंचे ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर