Surya Kumar Yadav: ‘ये विवाद नहीं, सम्मान की बात है’, मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी ना लेने पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ट्रॉफी नहीं, दिल जीतना…

Surya Kumar Yadav: 'ये विवाद नहीं, सम्मान की बात है', मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी ना लेने पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ट्रॉफी नहीं, दिल जीतना...

Surya Kumar Yadav: ‘ये विवाद नहीं, सम्मान की बात है’, मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी ना लेने पर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ट्रॉफी नहीं, दिल जीतना…

Surya Kumar Yadav/Image Source: IBC24

Modified Date: September 29, 2025 / 04:28 pm IST
Published Date: September 29, 2025 4:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने ट्रॉफी लेने से किया इनकार,
  • ACC चेयरमैन से ट्रॉफी न लेने पर बोले SKY,
  • सूर्यकुमार बोले- असली ट्रॉफी लोगों का विश्वास है,

दुबई: Surya Kumar Yadav:  रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 2025 एशिया कप फाइनल में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पाँच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप जीतने का गौरव हासिल किया। इस खिताबी जीत के साथ भारत ने इतिहास भी रच दिया। India vs Pakistan Asia Cup Final

India vs Pakistan Asia Cup Final क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने एक ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराया हो। पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, दूसरा सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से और तीसरी बारफाइनल में 5 विकेट से शिकस्त दी।

Surya Kumar Yadav: मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व किया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है ये उस भरोसे की जीत है जो खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर दिखाया। सपोर्ट स्टाफ, ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर एक व्यक्ति, और मैदान के पीछे काम करने वाले सभी लोगों की मेहनत ही असली ट्रॉफी है। मैच के बाद उस वक्त हलचल मच गई जब भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी एशियन क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया।

 ⁠

India vs Pakistan Asia Cup Final  सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तस्वीरें और चर्चाएं सामने आईं। हालांकि इस पर सफाई देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं इसे विवाद नहीं कहूंगा। अगर आपने देखा होगा, तो लोग अलग-अलग जगहों पर ट्रॉफी के साथ तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। लेकिन असली ट्रॉफी तब होती है जब आप लोगों का दिल जीतते हैं। इस ऐतिहासिक जीत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि भारत एशियाई क्रिकेट का निर्विवाद बादशाह है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।