स्वितोलिना ने शिनयू को हराकर ऑकलैंड में अपना 19वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता

स्वितोलिना ने शिनयू को हराकर ऑकलैंड में अपना 19वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 01:16 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 01:16 PM IST

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड), 11 जनवरी (एपी) यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रविवार को ऑकलैंड में खेले गए एएसबी क्लासिक में जीत के साथ करियर का 19वां डब्ल्यूटीए टूर खिताब अपने नाम किया।

वह इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों के लिए मेलबर्न रवाना होंगी।

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वितोलिना ने फाइनल में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग शिनयू को 6-3, 7-6 से हराया। यह 13वीं रैंकिंग की स्वितोलिना का 24 फाइनल मुकाबलों में 19वां खिताब रहा।

इससे पहले वह 2024 में भी ऑकलैंड फाइनल तक पहुंची थीं, जहां उन्हें कोको गॉफ से तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा था।

स्वितोलिना मेलबर्न में बुधवार को अमेरिका की चौथी वरीयता प्राप्त अमांडा एनिसिमोवा के खिलाफ एक प्रदर्शनी मुकाबला खेलेंगी।

यूक्रेन की इस खिलाड़ी ने सितंबर में 2025 सत्र से खुद को अलग कर लिया था। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए ब्रेक लेने का फैसला किया था। उस ब्रेक के बाद ऑकलैंड उनका पहला टूर्नामेंट था।

उन्हें इस सप्ताह पति गेल मोनफिल्स का समर्थन मिला। मोनफिल्स ने पिछले साल ऑकलैंड में पुरुष वर्ग का खिताब जीता था और वह सोमवार से उस खिताब का बचाव करेंगे।

एपी आनन्द

आनन्द