स्वितोलिना अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में, प्लिस्कोवा क्वालीफायर से हारीं

स्वितोलिना अबुधाबी ओपन के तीसरे दौर में, प्लिस्कोवा क्वालीफायर से हारीं

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 11:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

अबुधाबी, नौ जनवरी (एपी) एलिना स्वितोलिना ने अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शनिवार को रूस की अनुभवी वेरा ज्वोनारीवा को शनिवार को शिकस्त दी जबकि कैरोलीना प्लिस्कोवा को क्वालीफायर खिलाड़ी से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा।

ज्वोनारीवा को लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में हराने के बाद स्वितोलिना तीसरे दौर में 17वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा या ब्रिटेन की हीथर वाटसन से सामना करेंगी।

तीसरी वरीयता प्राप्त प्लिस्कोवा को रूस की क्वालीफायर अनास्तासिया गैसानोवा ने 6-2, 6-4 से हराया। विश्व रैंकिंग में 292वें स्थान पर काबिज गैसानोवा अगले दौर में सारा सोर्रिब्स टोर्मो से भिडेंगी।

अन्य मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त एलेना रयबकिना ने चीन की वांग शीयू पर 6-4, 6-4 से जीत हासिल की।

एपी आनन्द नमिता

नमिता