भारत ने टी-20 मैच में आयरलैंड को 76 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत ने टी-20 मैच में आयरलैंड को 76 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

  •  
  • Publish Date - June 28, 2018 / 03:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

डबलिन। टीम इंडिया ने टी-20 मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। डबलिन में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा के 97 रन और शिखर धवन के 74 रनों की मदद से भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें-जर्मनी को 2-0 से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई साउथ कोरिया

आयरलैंड टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया था। ओपनर रोहित शर्मा 61 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 97 रन ठोके। जबकि शिखर धवन ने 45 गेंद में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच हुई 160 रन की साझेदारी हुई। 

ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराया, विश्व कप में आइसलैंड का सफर खत्म

इधर भारत के 208 रन के जवाब में आयरलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 132 रन ही बना पाई। आयरलैंड की ओर से जेम्‍स शेनोन ने 60 रन बनाए। इसके अलावा आयरलैंड का कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके। कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे।

 

वेब डेस्क, IBC24