T20 world cup 2024: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत बनाम कनाडा मैच

T20 world cup 2024 :

T20 world cup 2024: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत बनाम कनाडा मैच

Registrar Sunita Shiju Dismissed

Modified Date: June 15, 2024 / 10:18 pm IST
Published Date: June 15, 2024 10:13 pm IST

फ्लोरिडा : T20 world cup 2024,  IND vs CAN T20 Match: फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर जैसी आशंका थी वही हुआ। शनिवार 15 जून 2024 को भारत बनाम कनाडा का मैच मैदान गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया।

भारत का अब अगला मुकाबला सुपर-8 स्टेज में 20 जून को बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में अफगानिस्तान से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में 15 जून की रात 8 बजे से भारत बनाम कनाडा का मैच होना था। टॉस का समय शाम 7:30 बजे था, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण समय पर टॉस नहीं हो पाया। अंपायर ने रात 8 बजे मैदान किया और टॉस नहीं कराने का फैसला लिया। इसके बाद खबर आई कि रात 9 बजे फिर से दोनों अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे।

 ⁠

India vs Canada match canceled due to rain

तब एक उम्मीद जगी कि शायद रात 9 बजे क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आएगी। हालांकि, जब रात 9 बजे दोनों अंपायर ने फिर से मैदान का निरीक्षण किया तो उसके बाद इसे रद्द करने का ही फैसला किया, क्यों मैदान गीला बना हुआ था और उसके जल्दी सूखने की उम्मीद नजर नहीं आ रही थी।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप ए से भारत और अमेरिका की टीमें सुपर-8 चरण में पहुंच चुकी हैं। भारत बनाम कनाडा का मैच रद्द होने के बाद टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए की अंक तालिका की स्थिति इस प्रकार है।

read more: कुवैत अग्निकांड पर एनबीटीसी के प्रबंध निदेशक ने कहा, कंपनी पीड़ितों के परिवारों की देखभाल करेगी

read mroe: मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के प्राणि उद्यान के बाड़े में बब्बर शेर व शेरनी का प्रवेश कराया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com