T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने भारत को बताया ट्रॉफी का दावेदार, PAK से मैच को लेकर कही ये बड़ी बात

इसी क्रम में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2021 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

खेल। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच खेला जाएगा। मैच के शुरू होने से पहले ही फैंस में जीत को लेकर अभी से बेसब्री बढ़ गई है। इस बीच पूर्व क्रिकेटरों को बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है।

यह भी पढ़ें:  Karwa Chauth 2021: इस बार करवा चौथ पर बरसेगी भगवान सूर्यदेव की कृपा, भूलकर भी न करें ये काम

इसके साथ ही इंजमाम ने पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाते वाले मैच को लेकर भी बयान दिया है। इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आराम से अपना अभ्यास मैच जीता। उपमहाद्वीप की ऐसी पिचों पर भारत दुनिया की सबसे खतरनाक टी20 टीम है। उन्होंने 155 रनों का लक्ष्य आराम से चेज कर लिया और विराट कोहली को आने की जरूरत ही नहीं पड़ी। किसी भी टूर्नामेंट में यह नहीं कहा जा सकता है कि यह टीम खिताब जीतेगी। मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में बाकी टीमों के मुकाबले भारतीय टीम के जीतने के ज्यादा चांस हैं खासकर इन परिस्थितियों में।’

यह भी पढ़ें:  पुलिस स्मृति दिवस परेड में शामिल हुए राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल, शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का दिया भरोसा

भारत-पाक मुकाबले को लेकर इंजमाम ने कहा, ’24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच फाइनल से पहले का फाइनल है। किसी भी दूसरे मैच को इस तरह से हाईप नहीं किया जाएगा। 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भारत और पाक ने एक-दूसरे का सामना करके टूर्नामेंट की शुरुआत और समाप्ति दोनों की। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वे दोनों मैच बिल्कुल फाइनल जैसे थे। ऐसे में भारत-पाक के बीच होने वाले पहले मैच को जीतने वाली टीम का मनोबल बढ़ेगा और उन पर से 50 प्रतिशत प्रेशर भी हट जाएगा।

यह भी पढ़ें:  आपके हाथों में भी है X का निशान.. ऐसे लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली.. किस बात का संकेत देते हैं ये.. जानिए