ICC T20 World Cup 2024 : शानदार मुकाबले के साथ हुई T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत, USA ने कनाडा को 7 विकेट से दी मात

ICC T20 World Cup 2024 : वर्ल्ड कप का पहला USA और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान

  •  
  • Publish Date - June 2, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - June 2, 2024 / 11:46 AM IST

ICC T20 World Cup 2024

नई दिल्ली : ICC T20 World Cup 2024 : ICC मेंस T20 विश्व कप 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें सीजन का आगाज 01 जून से हो चूका है। भारतीय समयनुसार 2 जून को सुबह 6:00 बजे वर्ल्ड कप का पहला USA और कनाडा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए और USA को 195 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी USA की टीम ने 3 विकेट खोकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। USA की टीम ने अपना पहला मैच 7 विकेट से जीता।

यह भी पढ़ें : Ban on Tobacco Chewing: तंबाकू खाए तो खौर नहीं, प्रशासन ने बेचने पर ही नहीं खाने पर भी लगा दिया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

वेस्टइंडीज और USA में हो रहा टूर्नामेंट

ICC T20 World Cup 2024 :  बता दें कि, टी20 विश्व कप 2024 की संयुक्त मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका कर रहे हैं। वेस्टइंडीज जहां दूसरी बार टी20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है, वहीं अमेरिका पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ICC T20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है। T20 विश्व कप 2024 प्रारूप के अनुसार, टीमों को पांच-पांच टीमों के चार समूहों में विभाजित किया गया है। पहले राउंड के बाद आठ टीमें सुपर 8 राउंड में जाएंगी, जिसका मतलब है कि प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 राउंड में टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। इसके बाद, इन समूहों से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें : Modi Cabinet Farewell: राष्ट्रपति मुर्मू देंगी ‘मोदी कैबिनेट’ को विदाई.. 5 जून को डिनर का प्रोग्राम, जुटेंगे PM समेत दिग्गज नेता..

ग्रुप ए में है भारत

ICC T20 World Cup 2024 :  भारत और पाकिस्तान को आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान को रखा गया है। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा को रखा गया है। ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल शामिल हैं। मैच वेस्टइंडीज और अमेरिका के नौ स्टेडियमों में खेले जाएंगे।

जीत के लिए एक टीम को दो अंक मिलेंगे। यदि कोई मैच रद्द हो जाता है और कोई परिणाम संभव नहीं है, तो टीमें एक-एक अंक शेयर की जाएगी। यदि कोई मैच बराबरी पर समाप्त होता है, तो सुपर ओवर जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाएँगे। यदि टीमें समान अंक प्राप्त करती हैं, तो नेट रन रेट का उपयोग टाईब्रेकर के रूप में किया जाएगा।

इस बार देश में किसकी बनेगी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp