ये 4 खिलाड़ी डूबा सकते हैं टीम इंडिया की नैया, टी20 विश्व कप टीम के चयन में सेलेक्टर्स ने कर दिया बड़ी गलती!

ये 4 खिलाड़ी डूबा सकते हैं टीम इंडिया की नैया, टी20 विश्व कप टीम के चयन में सेलेक्टर्स ने कर दिया बड़ी गलती! Team India can drown because

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 11:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

ICC fined India 60 percent of match fee

नईदिल्ली। Team India can drown because  ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे है। ये मेगा 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है, लेकिन टीम इंडिया के 4 ऐसे खिलाड़ी है, टीम इंडिया के लिए चिंताजनक साबित हो सकते है। ऐसे में टीम के कप्तान को सर्तक रहना होगा। आइए जानते है उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया की नैया डुबा सकती है।

Read More: SCO Summit 2022 Live Updates: ‘आज का युग युद्ध का नहीं है’ द्विपक्षीय वार्ता में PM मोदी ने पुतिन को दिया ये संदेश

ऋषभ पंत

Team India can drown because  एशिया कप में टीम इंडिया को ऋषभ पंत ने निराश किया था जिसकी वजह से टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाए। ऋषभ पंत का टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में टी20 विश्व कप में नैया डुबा सकता है।

Read More: सचिन के मैदान पर उतरने से पहले बारिश ने डाला विघ्न, अब इस दिन होगा मुकाबला 

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो सकते है। उन्होंने एशिया कप में 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही लिए, लेकिन काफी रन लुटाए है। ऐसे में अर्शदीप को टी20 वर्ल्ड कप में काफी मेहनत करने की जरूरत है।

Read  More: मासूम से दुष्कर्म के बाद अलर्ट मोड में परिवहन विभागए स्कूल परिसरों में होगी बस और वेन की चैकिंग

केएल राहुल

एशिया कप में केएल राहुल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने 5 मैचों में 26.40 की औसत से सिर्फ 132 रन ही बनाए थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग में टीम इंडिया के लिए कमजोरी बन सकते हैं।

पाकिस्तान बोर्ड कंगाल…पत्रकार ने खोली पोल, चोटिल को इलाज के लिए नहीं दिया एक भी पैसा

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबो सकते हैं। सेलेक्टर्स ने घातक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल से ज्यादा असरदार साबित होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी है।