पाकिस्तान बोर्ड कंगाल…पत्रकार ने खोली पोल, चोटिल को इलाज के लिए नहीं दिया एक भी पैसा
पाकिस्तान बोर्ड कंगाल...पत्रकार ने खोली पोल, चोटिल को इलाज के लिए नहीं दिया एक भी पैसा! Pakistan board did not give money for Shaheen
नईदिल्ली। Pakistan board पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने ही बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों का इलाज तक नहीं करा पा रहे है। शाहिद ने एक पत्रकार से बाचचीत के दौरान चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अपनी टिकट पर इंग्लैंड गए। अपने ही खर्च पर वहां रुके। यहां इलाज के लिए मैनें डॉक्टर को अरेंज किया। इलाज के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने कुछ नहीं किया।
Pakistan board इस मुद्दे का तुल पकड़ने के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पोल खोल दिया। पत्रकार ने ट्विटर पर कहा कि पीसीबी से कुछ सवाल पूछते हुए कड़वा सच बताया है।
Read More: सचिन के मैदान पर उतरने से पहले बारिश ने डाला विघ्न, अब इस दिन होगा मुकाबला
इस दौरान शाहिद अफरीदी का एक इंटव्यू जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि शाहीनी अफरीदी अपने टिकट पर इंग्लैंड गए। वहां डॉक्टर को अरेंज किया और इलाज कराया। उनके इलाज के लिए पाकिस्तान बोर्ड ने कुछ नहीं किया।
🧵
Some bitter truth about Shaheen Afridi’s stay in London for treatment.
Since Shahid Afridi has spoken openly about PCB, who’s paying for Shaheen’s expenses & other things in London. I want to ask some questions too.— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 15, 2022

Facebook



