Team India clean sweep West Indies for the first time in 39 years

टीम इंडिया ने 39 साल का सूखा किया खत्म, वेस्टइंडीज को 96 रन से हराकर किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने 39 साल का सूखा किया खत्मः Team India clean sweep West Indies for the first time in 39 years, read

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 11, 2022/8:48 pm IST

अहमदाबाद : Team India clean sweep West Indies भारत ने शुक्रवार को यहां वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 96 रन से हराकर श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

Read more :  सौरव गांगूली को फिर कराया गया अस्पताल में भर्ती, IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के लिए पहुंचे बेंगलुरु

Team India clean sweep West Indies भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 265 रन बनाये। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गयी।

Read more : कश्मीर में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद, 4 घायल 

भारत ने इसी स्थल पर खेले गये पहले मैच में छह विकेट से और दूसरे मैच में 44 रन से जीत दर्ज की थी। अब इन दोनों टीम के बीच 16 फरवरी से कोलकाता में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।