T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का किया ऐलान, IPL में भी नहीं आएंगे नजर, भारत को जिताए थे कई मैच

T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का किया ऐलान : Team india player Robin Uthappa announces retirement suddenly Before T20 World Cup

  •  
  • Publish Date - September 14, 2022 / 08:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

Cricketer Robin Uthappa Announces Retirement

नई दिल्लीः Cricketer Robin Uthappa Announces Retirement भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उथप्पा ने 15 अप्रैल, 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इंदौर में हुए अपने डेब्यू मैच में रॉबिन ने ओपनिंग करते हुए 86 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये मैच 7 विकेट से जीता था।

Read more : 15 की उम्र में थामा हथियार, 26 साल के भतीजे ने ऐसे लिया चाचा की हत्या का बदला, खूनी संघर्ष की वारदात सुनकर कांप उठेगी आपकी रूह

Cricketer Robin Uthappa Announces Retirement रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ट्वीट कर फैंस को इसकी जानकारी दी। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने एक नोट शेयर कर लिखा, ‘अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिध्त्व करना मेरे लिए सबसे ज्यादा सम्मान की बात रही। हालांकि, हर अच्छी चीज का अंत होता है और दिल में पूरे आभार के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का फैसला किया है।’ उथप्पा ने आगे लिखा, ‘मैं मुंबई इंडियंस, RCB, पुणे और राजस्थान का भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने मुझे IPL में खेलने का मौका दिया। साथ ही कोलकाता और चेन्नई की टीम मेरे लिए काफी स्पेशल है। जिन्होंने IPL के दौरान मेरी फैमली का इतना ध्यान रखा।’

Read more :  Pay Commission : अब इतने प्रतिशत और बढ़ेगा महंगाई भत्ता, सरकार इस दिन करेगी ऐलान 

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे। उन्होंने वनडे में 25.94 की औसत से 934 बनाए, वहीं टी20 में उन्होंने 24.9 की औसत से 249 रन जड़े थे। थप्पा के करियर का सबसे मैच 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ था। ग्रुप स्टेज के इस मैच में उथप्पा ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं मैच टाई होने के बाद बॉल आउट से मुकाबले का नतीजा निकला और उथप्पा ने इसमें भी अहम भुमिका निभाई।