दक्षिण अफ्रीका की हार से मिटा 26 साल का सूखा, टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की सीरीज

दक्षिण अफ्रीका की हार से मिटा 26 साल का सूखा, टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की सीरीज

  •  
  • Publish Date - February 13, 2018 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पोर्ट एलिजाबेथ। मंगलवार के दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर वो कारनामा कर दिखाया जिसके लिए भारतीय टीम पिछले 26 सालों के बेकरार थी। भारत ने पहली बार 1992 पहली बार अफ्रीका में कदम रखा था तब से अब तक अजरूद्ीन से लेकर धोनी तक सभी ने अपने स्तर पर टीम को अफ्रीका में जीत दिलाने की कोशिश सभी ने की लेकिन सफलता मिली मौजूदा कप्तान विराट की अगुवाई वाली टीम इंडिया को। 6 मैचों की बड़ी वनडे सीरीज भारतीय टीम 4-1 से अपने नाम कर चुकी है और जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा जिन्होंने 126 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली और मेन आॅफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका ने रोका भारत का विजय रथ, चौथे वनडे में 5 विकेट से दर्ज की जीत

टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबालों की बात करें तो कोई कुछ खास नहीं कर सका और रोहित का साथ देने हुए टीम के धुरंधर और मध्यमक्रम के बल्लेबाज एक ओर जूझते रहे। शिखर 34, के आउट होने के बाद कप्तान और रोहित में 115 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन विराट 36 रन बनाकर रनआउट हो गए। एक ओर से जूझती टीम इंडिया ने 50 ओवर खत्म होते हुए अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पिछा करते हुए अफ्रीका की पूरी टीम महज 202 रनों पर आउट हो गई। अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला ने 71 और एडेन मार्करम ने 32 रनों की पारी खाली बाकी पूरी अफ्रीकी टीम 98 रन ही बना सकी। एक बार फिर चायना मेन कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके।  

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24