न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया का ये खिलाड़ी तीसरे वनडे से हो सकता है बाहर! जानें क्या है वजह

शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया का ये खिलाड़ी तीसरे वनडे से हो सकता है बाहर! Team India's Mohammed Shami may be out

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया का ये खिलाड़ी तीसरे वनडे से हो सकता है बाहर! जानें क्या है वजह

Team India won the first ODI by first wicket

Modified Date: January 22, 2023 / 06:30 am IST
Published Date: January 22, 2023 6:29 am IST

नई दिल्ली। Team India’s Mohammed Shami may be out राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 108 रन का टारगेट दिया था। जिसके बाद 108 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दिया। टीम इंडिया की सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में एक खिलाड़ी की मुश्किल बढ़ते हुए नजर आ रही है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा तीसरा वनडे में इस खिलाड़ी का पत्ता काट सकते हैं। इस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा खुद तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर देंगे। अपने खराब प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण की वजह से तीसरे वनडे मैच से बाहर बैठ सकता है

Read More: Kal Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य , ऊँ सूर्य देवाय नमः का करें जाप… 

तीसरे वनडे से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता

आपको बता दें ​कि भारत और न्यूजीलैंड का तीसरा वनडे मंगलवार 24 जनवरी को है। जो इंदौर के स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले हही सीरीज जीतते आ रही है। ऐसे में कप्तार रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच से स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरा वनडे से बाहर कर सकते हैं। शमी को बाहर करने की वजह उन्हें आराम देना होगा। बता दें कि भारत को अगले महीने 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की अहम टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने इस खतरनाक तेज गेंदबाज को इस बड़ी सीरीज के लिए आराम देना चाहेंगे।

 ⁠

Read More: मिशन 2023 की है तैयारी- कमलनाथ बनेंगे भगवाधारी? संस्कारधानी से भरी चुनावी हुंकार- ये नेता लगाएंगे कांग्रेस की नैया पार

बता दें कि मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इससे माना जा रहा है कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे में उन्हें बाहर कर सकते हैं। उनके जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक की एंट्री तय मानी जा रही है। उमरान मलिक लगातार 150 kmph से ज्यादा की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करने में माहिर हैं और वह दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं। उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए 7 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। 7 वनडे मैचों में उमरान मलिक ने 12 विकेट और 6 टी20 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।