IND vs WI सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज आया कोरोना की चपेट में

सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।

IND vs WI सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह स्टार बल्लेबाज आया कोरोना की चपेट में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 22, 2022 4:54 am IST

IND vs WI series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में विंडीज के ही खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। सीरीज़ शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके खेलने पर संशय बना हुआ है।

हाल ही में जर्मनी में हार्निया का ऑपरेशन करवाने के बाद बल्लेबाज केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच राहुल की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राहुल सहित टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (22 जुलाई) से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए आराम दिया गया था, लेकिन उन्हें 29 जुलाई से शुरू हो रहे T20I सीरीज के लिए नामित किया गया था। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद केएल राहुल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी।

Read more : कोरोना से संक्रमित मिले टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, इस सीरीज में खेलने पर बना संशय 

 ⁠

वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त

Read more : 5 लाख 77 हजार 777 वोट पाकर जीतीं द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रपति बनने पर जमकर थिरके बीजेपी कार्यकर्ता, जानिए किसने क्या कहा 


लेखक के बारे में