प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल के लिए टेनिस खिलाड़ी दलविंदर सिंह निलंबित

प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल के लिए टेनिस खिलाड़ी दलविंदर सिंह निलंबित

प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल के लिए टेनिस खिलाड़ी दलविंदर सिंह निलंबित
Modified Date: October 30, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: October 30, 2025 5:36 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए) ने 2017 के राष्ट्रीय चैंपियन दलविंदर सिंह को प्रतिबंधित पदार्थ मॉरफिन के इस्तेमाल के लिए बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया।

अप्रैल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ 791वीं एकल विश्व रैंकिंग हासिल करने वाले दलविंदर मार्च 2025 में मॉरफिन के लिए पॉजिटिव पाए गए थे। वह उस समय चंडीगढ़ में आईटीएफ विश्व टेनिस टूर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे।

आईटीआईए ने विज्ञप्ति ने कहा, ‘‘निलंबन के दौरान दिलविंदर को आईटीआईए (एटीपी, आईटीएफ, डब्ल्यूटीए, टेनिस ऑस्ट्रेलिया, फेडरेशन फ्रांसेइस डि टेनिस, विंबलडन और यूएसटीए) या किसी राष्ट्रीय संघ के सदस्यों द्वारा अधिकृत या मंजूर किसी भी टेनिस प्रतियोगिता में खेलने, कोचिंग देने या शामिल होने की स्वीकृति नहीं होगी।’’

 ⁠

टीएडीपी के तहत मॉरफिन नारकोटिक्स (2025 विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी प्रतिबंधित सूची के नियम एस सात) के वर्ग में प्रतिबंधित है।

आईटीआईए से बातचीत के बाद दलविंदर ने एडीआरवी के सामने माना कि उन्हें लगता है कि मॉरफिन का स्रोत दर्द कम करने वाली दवा थी जो उन्होंने पॉजिटिव परीक्षण वाले दिन ली थी।

खिलाड़ी के स्पष्टीकरण के मुताबिक दवा लगभग 12 महीने पहले कलाई की सर्जरी के बाद दी गई थी।

हालांकि दलविंदर अपनी बात के समर्थन में और अधिक जानकारी नहीं दे पाए जिसमें कोई पैकेजिंग, रसीदें, प्रिस्क्रिप्शन या ली गई दबाव का नाम शामिल था।

आईटीआईए के पास यह साबित करने के लिए जरूरी सबूत नहीं था कि दलविंदर ने जानबूझकर टीएडीपी का उल्लंघन किया था। खिलाड़ी पॉजिटिव परीक्षण का स्रोत साबित नहीं कर सका ।

नियमों के मुताबिक खिलाड़ी को दो साल के निलंबन का प्रस्ताव दिया गया था जिसे मान लिया गया और यह 22 अक्टूबर 2025 से लागू हो गया। अयोग्यता का समय 21 अक्टूबर 2027 को खत्म होगा।

जिस प्रतियोगिता में दलविंदर का परीक्षण पॉजिटिव आया उसके नतीजे, इनाम की रकम और रैंकिंग अंक भी जब्त कर लिए गए ।

आईटीआईए एक स्वतंत्र संस्था है जिसे इसके टेनिस सदस्यों ने अपनी पेशेवर टेनिस प्रतियोगिता की ईमानदारी को बढ़ावा देने और सुरक्षित रखने के लिए बनाया है।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में