जोकोविच पर नडाल समेत टेनिस खिलाड़ियों कह दी बड़ी बात, बोले- थक गए हैं हम इससे

जोकोविच से थक गए हैं हम.. नडाल समेत कई टेनिस खिलाड़ियों ने कही ये बात

जोकोविच मामले पर नडाल समेत टेनिस खिलाड़ियों ने कहा, थक गए हैं इससे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : January 15, 2022/2:35 pm IST

मेलबर्न, 15 जनवरी ( एपी ) बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल सात महीने बाद पहला ग्रैंडस्लैम मैच ख्रेलने जा रहे हैं और बायें पैर की चोट के कारण पिछले सत्र के आखिरी हाफ में एक ही टूर्नामेंट खेल पाये लिहाजा आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले प्रेस कांफ्रेंस में उनसे पूछने के लिये बहुत कुछ था लेकिन सवाल हुए तो नोवाक जोकोविच को लेकर जिससे वह ही नहीं अधिकांश खिलाड़ी उकता गए हैं ।

पढ़ें- अब सुनामी की चेतावनी जारी.. ज्वालामुखी फटने के बाद तटीय क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही लहरें

कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया गया है । नडाल से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदार से कहूं तो मैं इस स्थिति से आजिज आ चुका हूं ।’

पढ़ें- 40 की उम्र में मिला सच्चा प्यार.. मलाइका ने अर्जुन को लेकर कही ये बड़ी बात

यह शब्द और हाव भाव इस समय नडाल के ही नहीं बल्कि अधिकांश टेनिस खिलाड़ियों के हैं । नडाल ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण है । वह खेल रहा है तो अच्छी बात है लेकिन नहीं भी खेल रहा है तो यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है ।वह खेले या नहीं खेले ।’’

पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 24,000 लोगों को उपस्थित रहने की मिलेगी अनुमति, रक्षा सूत्रों ने दी जानकारी

स्पेन की दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा ने कहा ,‘‘ इन हालात से बचा जा सकता था अगर टीका लगवा लिया होता । हम सभी ने लगवाया है । आस्ट्रेलिया आने के लिये जो जरूरी है, वह करना चाहिये था ।’’

पढ़ें- बीजेपी में टिकट वितरण से नाराजगी.. मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी को नियम पता हैं और उनका पालन करना जरूरी है ।’’ यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास ने कहा ,‘‘ इस समय इसी का चर्चा है । लोग इसके बारे में ही बात कर रहे हैं ।मैं टेनिस के बारे में बात करने आया हूं । पिछले कुछ दिनों से टेनिस पर बात ही नहीं हो रही है जो शर्मनाक है ।’’