Madhwin Kamath Arrested: लड़की के साथ भारतीय खिलाड़ी ने किया शर्मनाक हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की के साथ भारतीय खिलाड़ी ने किया शर्मनाक हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार! Tennis Star Madhwin Kamath Arrested
Tennis Star Madhwin Kamath Arrested
नई दिल्ली: Tennis Star Madhwin Kamath Arrested भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन कामत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन कामत पर एक लड़की के साथ शर्मनाक हरकत का आरोप है। एक लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि माधविन ने उसे सेक्स वर्कर बताकर बदनाम किया। साथ ही माधविन ने पूरे शहर में उसे बदनाम करने के लिए पोस्टर भी लगाया था।
Tennis Star Madhwin Kamath Arrested शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भारतीय टेनिस खिलाड़ी माधविन कामत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि टेनिस खिलाड़ी माधविन कामत 22 साल का है। लड़की ने कहा कि अहमदाबाद में उसके पोस्टर लगाकर नंबर चस्पा कर दिए गए। जिससे उसे बदनामी और परेशानी का सामना करना पड़ा। पोस्टर पर लगे फोटोज इंस्टाग्राम से डाउनलोड किए गए। जिनमें हेराफेरी करते हुए उस पर बदनाम करने वाला कंटेंट लिखा गया।
अपनी शिकायत में लड़की ने बताया कि फोन करने वाले अनजान लोग उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर परेशान करते थे। इसके बाद उसने इस मामले को लेकर अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल में केस दर्ज कराया। इसके बाद मामले में साइबर क्राइम सेल ने भी गहन जांच की।
इस तरह खुला मामला
लड़की को शहरभर में लगाए उसके पोस्टर के बारे में एक अज्ञात मोबाइल फोन से कॉल आने पर पता लगा। कॉल करने वाले शख्स ने उससे एस्कॉर्ट सर्विस मांगी। इसके बाद उसे एस्कॉर्ट गर्ल बताकर लगातार परेशान करने लगा। इस संबंध में लड़की को पता चला कि किसी ने इंस्टाग्राम से उसकी तस्वीर डाउनलोड की है और उसका पोस्टर बना दिया है। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Facebook



