BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Test team India announced for West Indies tour: अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 03:39 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 04:20 PM IST

Test players' salaries increased

Test team India announced for West Indies tour : नई दिल्ली। क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (23 जून) को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद भी रोहित टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे। हालांकि टीम के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है। अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। ऋतुराज गायकवाड़ वनडे औऱ टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

read more : विपक्षी दल की बैठक शुरू, राहुल गांधी बोले- मप्र-छग और राजस्थान में भी बनेगी कांग्रेस की सरकार 

Test team India announced for West Indies tour : वेस्टइंडीज दौरे के लिए प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अनुभवी स्पिनर मोहम्मद शमी को पूरे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया। नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

read more : वीरेन्द्र सहवाग नहीं बनेंगे टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर..! आखिर कहां आ रही अड़चन, जानें इसके पीछे की मुख्य वजह 

BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम की घोषणा की

“रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी,

read more : बेहद इंटरेस्टिंग है ‘Tiku Weds Sheru’ की कहानी, अपने से 28 साल छोटी लड़की के साथ नवाजुद्दीन ने किया जमकर रोमांस 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए  भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल

पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन

पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें