बेहद इंटरेस्टिंग है ‘Tiku Weds Sheru’ की कहानी, अपने से 28 साल छोटी लड़की के साथ नवाजुद्दीन ने किया जमकर रोमांस

Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है

  •  
  • Publish Date - June 23, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - June 23, 2023 / 04:15 PM IST

Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released

Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released : कंगना रनौत प्रोडक्शन में बनी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में नवाज के साथ उनसे उम्र में कई साल छोटी अवनीत कौर कास्ट की गई हैं। दोनों की जोड़ी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन फिल्म देखने के बाद इस जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

Read more: ‘डिमांड पूरी करो नहीं तो मुंबई-पुणे को बम से उड़ा दूंगा’, धमकी भरे कॉल से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

एक्टिंग और रोमांस दोनों की हो रही खूब तारीफ

फिल्म का निर्देशन साईं कबीर ने किया है। ट्रेलर रिलीज होते ही ये फिल्म सुर्खियों में आ गई थी। दरअसल इसमें अवनीत और नवाज का किसिंग सीन था, जिसपर लोगों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन अब ‘टीकू वेड्स शेरू’ को काफी पसंद किया जा रहा है। नवाज की एक्टिंग और रोमांस दोनों की ही खूब तारीफ हो रही है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फिल्म खास पसंद नहीं आ रही।

प्राइम पर एक वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खुद को बॉलीवुड एक्टर और निर्माता शेरू के रूप में पेश किया, जिन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और यहां तक कि आमिर खान के साथ भी काम किया है। शेरू ने जानबूझकर ऋतिक रोशन का नाम लिस्ट से हटा दिया है, जब वो बता रहे थे कि उन्होंने किन एक्टर्स के साथ काम किया है।

Nawazuddin Siddiqui ने वीडियो में कहा, ‘मेरा नाम शेरू है और लोग मुझे प्यार से शेरू ही बुलाते हैं। मैं एक बॉलीवुड एक्टर हूं। मैं छोटी और बड़ी सभी तरह की फिल्मों का एक बड़ा फिल्म निर्माता हूं। देखिए, शाहरुख, सलमान, आमिर… ऋतिक अवेलेबल नहीं थे इसलिए वह यहां नहीं हैं’।

Read more: International Widows Day: आर्थिक कठिनाइयों का सामना करती विधवाओं का सहारा बनी सरकार, इस योजना के तहत बना रही आत्मनिर्भर 

फिर भड़कीं कंगना रनौत

Nawazuddin starrer Tiku Weds Sheru released : शुक्रवार को, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि ‘मूवी माफिया’ उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू को ‘नुकसान’ पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, “लोग मुझे मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें फिल्म में कविताएं पसंद आ रही हैं, हां फिल्म में सभी शायरी मैंने लिखी हैं। साथ ही मूवी माफिया मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, फर्जी रिव्यूज और बदनाम करने की साजिश शुरू हो चुकी है।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी में दो ऐसे किरदारों को दिखाया गया है, जो बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहते हैं, लेकिन इस शहर में आकर यह भटक जाते हैं, क्या होता हैं इनके साथ क्या यह फिल्मों में अपना नाम कमा पायेंगें या फिर अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट जायेंगें, यही इस फिल्म की कहानी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें