स्टंप पर लगी गेंद लेकिन नहीं गिरी गिल्लियां, अंपायर ने दिया हैरान करने वाला फैसला, देखें वीडियो

स्टंप पर लगी गेंद लेकिन नहीं गिरी गिल्लियां, अंपायर ने दिया हैरान करने वाला फैसलाः The bails of the wicket did not fall, yet the umpire gave the batsman out

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

नई दिल्लीः लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ, जिसे देखकर फैंस ही नहीं बल्कि मैदान पर खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और अंपायर भी हैरान हो गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी बैटिंग कर रहे थे। तब हसन अली की एक गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लगी, लेकिन बेल्स नहीं गिरी फिर भी अंपायर अलीम डार ने कैरी को आउट दे दिया। गेंद स्टंप पर लगने के बाद मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गई थी। अंपायर के आउट देने की वजह से वहां पर हर कोई हैरान था।

Read more :  मोहल्ले में खाली पड़े जगह में मिले हजारों कंडोम के पैकेट, लोग चुपचाप उठाकर चलते बने 

कैरी को मिला था जीवनदान
दरअसल हुआ ऐसा था कि गेंद पैड और बैट के बीच होकर गुजरी थी और उसके बाद विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उसे कैच कर लिया था। अंपायर अलीम डार को लगा कि गेंद बैट से लग कर गई है, इसलिए उन्होंने आउट दे दिया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी ने रिव्यू ले लिया जिसमें उन्हें नॉट आउट दे दिया गया। कैरी ने 105 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। कैरी को नोमान अली ने अपना शिकार बनाया।

Read more : इस दिन लगेगा साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, धन लाभ का बन रहा योग 

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 391 रनों पर ढेर
लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 391 रनों पर ऑल आउट हो गई। एक समय 206 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। कैमरन ग्रीन ने 79 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नईम शाह ने चार-चार विकेट हासिल किए हैं। पाकिस्तान ने अभी तक 61 रन एक विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। वहीं, सीरीज के पहले दोनों ही टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे।