बल्लेबाज ने 49 पर आउट करने पर क्षेत्ररक्षक को बल्ले से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया

बल्लेबाज ने 49 पर आउट करने पर क्षेत्ररक्षक को बल्ले से पीटकर गंभीर रूप से घायल किया

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

ग्वालियर, चार अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित एक क्रिकेट मैच के दौरान 23 साल के एक बल्लेबाज ने 49 रन पर कैच आउट करने के लिये क्षेत्ररक्षक को अपने बल्ले से पीट दिया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

शहर के पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने कहा कि सचिन पराशर (23) नाम के क्षेत्ररक्षक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बल्लेबाज संजय पालिया को हत्या के प्रयास के लिये आरोपित किया गया है।

यह घटना शनिवार को मेला मैदान पर खेले गये एक मैच के दौरान हुई।

पचौरी ने कहा, ‘‘पराशर ने जब 49 रन पर उसका कैच लपक लिया तो पालिया गुस्से में आ गया जो 50 रन से केवल एक रन दूर था। पालिया भागकर पराशर की ओर गया और उसने बल्ले से सिर पर मारना शुरू कर दिया। अन्य खिलाड़ियों ने पालिया को रोकने की कोशिश की। पराशर को अस्पताल में अभी तक होश नहीं आया है। ’’

पचौरी ने कहा कि पालिया फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द