फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप 29 सितंबर से शुरू होगी

फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय हार्ड कोर्ट चैंपियनशिप 29 सितंबर से शुरू होगी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 02:58 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप का 30वां चरण 29 सितंबर से डीएलटीए में शुरू होगा जिसमें पूर्व चैंपियन विष्णु वर्धन और वीएम रणजीत भी हिस्सा लेंगे।

पुरुष और महिला वर्ग के क्वालीफाइंग दौर 27 सितंबर से शुरू होंगे। जूनियर वर्ग (अंडर-18, अंडर-16, अंडर-14) की स्पर्धायें इसके बाद होंगी।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय एस श्रीराम ने कहा, ‘‘हमें फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के 30वें चरण का आयोजन करने पर गर्व है जो भारतीय टेनिस के लिए एक बेहतरीन मंच है। हमारा ध्यान हमेशा प्रतिभा की पहचान करना, उन्हें मौका देना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर से वैश्विक स्तर तक ले जाने में मदद करना है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत