पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश में धुला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश में धुला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 बारिश में धुला
Modified Date: April 19, 2024 / 12:15 pm IST
Published Date: April 19, 2024 12:15 pm IST

रावलपिंडी, 19 अप्रैल ( एपी ) तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी टल गई क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया ।

न्यूजीलैंड का स्कोर उस समय एक विकेट पर दो रन था जब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा । शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के लिये पदार्पण कर रहे टिम रॉबिनसन को बोल्ड कर दिया था । बारिश के कारण मैच प्रति टीम पांच ओवर का कर दिया गया था लेकिन दो ही गेंद डाली जा सकी ।

टॉस भी हल्की बूंदाबांदी के कारण आधा घंटे देर से हुआ ।

 ⁠

दूसरा टी20 मैच शनिवार को खेला जायेगा ।

आमिर और हरफनमौला इमाद वसीम संन्यास का फैसला बदलकर इस श्रृंखला में लौटे हैं । दोनों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये भी खुद को उपलब्ध बताया है ।

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में