एफआईएच प्रो लीग का नया सत्र अर्जेंटीना और आयरलैंड में नौ दिसंबर से

एफआईएच प्रो लीग का नया सत्र अर्जेंटीना और आयरलैंड में नौ दिसंबर से

एफआईएच प्रो लीग का नया सत्र अर्जेंटीना और आयरलैंड में नौ दिसंबर से
Modified Date: September 15, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: September 15, 2025 4:51 pm IST

लुसाने, 15 सितंबर (भाषा) एफआईएच हॉकी प्रो लीग का 2025 . 26 सत्र नौ दिसंबर से अर्जेंटीना और आयरलैंड में शुरू होगा जिसमें दस मेजबान देशों में रिकॉर्ड 144 मैच खेले जायेंगे ।

लीग के सातवें सत्र में दो नयी टीमें आयरलैंड महिला टीम और पाकिस्तान पुरूष टीम होगी जिन्हें एफआईएच हॉकी नेशंस कप 2024 . 25 से प्रमोट किया गया है ।

पुरूष और महिला लीग की विजेता टीम सीधे 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करेंगी ।

 ⁠

सत्र के पहले मैच में जर्मनी का सामना बेल्जियम पुरूष टीम से आयरलैंड में होगा जबकि पुरूष वर्ग की चैम्पियन नीदरलैंड टीम पदार्पण करने वाली पाकिस्तानी टीम से खेलेगी ।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2025 . 26 के दस मेजबान देश इस प्रकार हैं ।

आयरलैंड ( नौ से 14 दिसंबर )

अर्जेंटीना (नौ से 14 दिसंबर )

चीन (पांच से 10 फरवरी)

स्पेन (पांच से 10 फरवरी )

आस्ट्रेलिया ( 10 से 15 और 20 से 25 फरवरी)

भारत ( 10 से 15 फरवरी)

इंग्लैंड (13 से 21 जून और 23 से 28 जून )

नीदरलैंड (13 से 21 जून )

बेल्जियम (13 से 21 जून और 23 से 28 जून )

जर्मनी ( 23 से 28 जून )

भाषा मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में