बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच, तीसरे दिन से पहले नहीं मिलेगा टर्न

बल्लेबाजों की मददगार होगी पिच, तीसरे दिन से पहले नहीं मिलेगा टर्न

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 05:31 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरूण जेटली स्टेडियम पर होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट में पहले दो दिन पिच बल्लेबाजों की मददगार रहने की उम्मीद है और तीसरे दिन से इस पर टर्न मिल सकता है ।

आम तौर पर कोटला की काली मिट्टी की पिच बल्लेबाजों की मददगार रहती है लेकिन बाद में धीरे धीरे स्पिनरों को मदद मिलने लगती है ।

इस टेस्ट के लिये ताजा पिच तैयार की गई है और शुरूआत में बल्लेबाजों का दबदबा रह सकता है ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ मुख्य पिच टेस्ट के लिये तैयार की गई है । यह उस पिच से अलग है जिस पर स्मृति मंधाना ने 50 गेंदों में शतक बनाया था ।’’

अधिकारी के अनुसार क्यूरेटरों ने जान बूझकर शुरूआती चरण के लिये उछालभरी पिच बनाई है ।

सूत्र ने कहा ,‘‘ वेस्टइंडीज अगर बेहतर बल्लेबाजी करता है तो मैच तीन दिन के भीतर खत्म नहीं होगा । पिच से तीसरे दिन के बाद ही टर्न मिलेगी ।’’

पिच स्थानीय क्यूरेटर अंकित दत्ता ने बनाई है जिसे बीसीसीआई के सीनियर क्यूरेटर तापस चटर्जी और अभिषेक भौमिक अंतिम रूप दे रहे हैं ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर