मतांतरित महिला के शव को दफनाने पर विवाद, BJP ने गठित की छः सदस्यीय जांच टीम...
इस्तांबुल । Former Germany midfielder Mesut Ozil retires जर्मनी के पूर्व मिडफील्डर मेसुत ओजिल ने चोटों से परेशान होकर बुधवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। इस 34 साल के खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘मुझे 17 साल तक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर खेलने का सम्मान मिला और मैं इस मौके के लिए शुक्रगुजार हूं। ’’ जर्मनी की 2014 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ओजिल ने कहा, ‘‘हाल के हफ्तों और महीनों में कुछ चोटें लगी जिससे स्पष्ट हो गया कि अब फुटबॉल के बड़े मंच को छोड़ने का समय आ गया है। ’’
यह भी पढ़े : बिहार के मुख्यमंत्री आवास को उड़ाने की धमकी, आरोपी को गुजरात से पुलिस ने दबोचा