भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला में भावनायें थीं, एशेज में इसकी कमी दिखी: इयान चैपल

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला में भावनायें थीं, एशेज में इसकी कमी दिखी: इयान चैपल

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 07:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मेलबर्न, 16 जनवरी (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल को लगता है कि हाल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला के दौरान भावनायें दिखायी दीं जबकि एकतरफा एशेज श्रृंखला में इनकी पूरी तरह से कमी दिखायी दी।

तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मैच में करारी हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार तरीके से वापसी करते हुए दूसरे और तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर इसे 2-1 से अपने नाम कर लिया।

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने हैरानी भरे तरीके से भारत को पुराने जमाने की ‘डॉगफाइट’ की तरह हरा दिया जिसमें कुछ रोमांचकारी क्रिकेट शामिल था। इसमें उस तरह की काफी भावनायें शामिल थीं जो एशेज मुकाबलों के दौरान पूरी तरह से गायब थीं। ’’

इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला में ऐसी पिचों पर पूरी तरह गेंदबाजी का दबदबा दिखा जो शायद क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के लिये ज्यादा फायदेमंद थीं लेकिन कुछ शानदार बल्लेबाजी भी दिखायी दी। ’’

इसमें दोनों टीमें पूरी श्रृंखला में एक दूसरे को चुनौती देती रहीं जबकि पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला पूरी तरह से एकतरफा रही।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द