मुंबईः Chennai Super Kings कल से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरूआत हो रही है। आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कल खेला जाएगा। कोलकाता और चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना-अपना कप्तान बदला है। श्रेयस अय्यर को केकेआर ने कमान दी है वहीं धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ जडेजा को अपनी गद्दी सौंप दी है। दोनों ही टीमों के साथ कई नए मैच विनर खिलाड़ी जुड़े हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे करेंगे ओपनिंग
Chennai Super Kings कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि, सलामी जोड़ी की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और पिछले सीज़न के स्टार रुतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा के खेलने की उम्मीद है।
Read more : पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे
ऐसा रहेगा मिडिल ऑर्डर
मोईन अली के ना रहने से मिडिल ऑर्डर चेन्नई के नए कप्तान रविंद्र जडेजा के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, जडेजा भी इस बार ऊपरी क्रम में खेल सकते हैं। हाल ही में भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की थी। चार नंबर पर अंबाती रायडू और पांच नंबर पर रविंद्र जडेजा के खेलने की उम्मीद है। इसके बाद एमएस धोनी, शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो खेलते दिखेंगे।
Read more : कंधे पर सिस्टम! बच्ची को नहीं मिला शव वाहन, कंधे पर लेकर निकला बच्ची का पिता, इलाज के दौरान हुई थी मौत
गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने रहेंगे। वहीं उनका साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और शिवम दुबे देंगे। इस सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी संतुलित दिख रही है। हालांकि, टीम के स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर की कमी जरूर खलेगी।
Read more : सुहागरात से पहले लुटा ‘दूल्हा’! लड़की ने रचाई 6 लड़कों से शादी..जानिए क्या है माजरा
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने।