बारिश की भेंट चढ़ा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और निर्णायक मैच

बारिश की भेंट चढ़ा इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा और निर्णायक मैच

  •  
  • Publish Date - October 13, 2017 / 06:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला था. लेकिन तेज बारिश की वजह मैदान गीला होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी कर ली थी.

इसके अलावा टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 4 बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज जीतने से चूक गई. अगर ये मैच होता और टीम इंडिया इसे जीत लेती तो 70 साल में ऐसा पहली बार होता, जब वो ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार बाईलैटरल इंटरनेशनल सीरीज में हराती.

शुक्रवार को खेला जाने वाला तीसरा टी-20 मैच निर्णायक बन गया था, लेकिन बारिश ने सीरीज को बराबरी पर ही रोक दिया. भारी बारिश के कारण मैदान गिला था. मैदान उस स्थिति में नहीं था जिस पर मैच खेला जा सके. अंपायरों ने दो बार मैदान का जायजा लिया लेकिन मैदान की स्थिति को ठीक नहीं पाया और अंतत: मैच रद्द करने का फैसला लिया गया.

 

 

वेब डेस्क, IBC24