टियाफो, मेदवेदेव इंडियन वेल्स में सेमीफाइनल में पहुंचे; गॉफ हारी

टियाफो, मेदवेदेव इंडियन वेल्स में सेमीफाइनल में पहुंचे; गॉफ हारी

  •  
  • Publish Date - March 16, 2023 / 03:40 PM IST,
    Updated On - March 16, 2023 / 03:40 PM IST

इंडियन वेल्स 16 मार्च (भाषा) फ्रांसिस टियाफो ने 10वीं वरीयता प्राप्त कैमरून नॉरी को 6-4, 6-4 से हराकर बीएनपी परिबास ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चौदहवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका का यह खिलाड़ी पहली बार मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में 2021 चैंपियन की लगातार आठ मैचों की जीत के सिलसिले को खत्म किया।

अंतिम चार में उनके सामने पांचवें रैंकिंग के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की चुनौती होगी। रूस के इस खिलाड़ी ने एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 7-5 से शिकस्त देकर लगातार 18वीं जीत दर्ज की।।

महिला वर्ग में दूसरी वरीय आर्यना सबालेंका ने  आखिरी के सात गेम जीतकर छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉफ को 6-4 6-0 से शिकस्त दी।

एपी आनन्द

आनन्द