इन बॉलर्स की गेंदों पर आज तक कोई बल्लेबाज नहीं जड़ पाया छक्का, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
Till date no batsman has hit six on the balls of these bowlers, will not believe knowing the name
नई दिल्ली । क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी पैदा हुए। जिन्होंने अपने प्रतिभा के बूते पूरे विश्व में एक नया मकाम हासिल किया। आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे। जिनके गेंदबाजी के सामने किसी भी बल्लेबाज की नहीं चली ।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद हुसैन को 1952- 1953 भारत दौरे पर पहचान मिली थी। हुसैन ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 5910 गेंद फेंकी और 68 विकेट लिए। उन्होंने भी अपने करियर में कभी छक्का नहीं खाया।
1976 से 1989 तक पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले मुदस्सर नजर ने 76 टेस्ट और 112 वनडे मैच खेले। यही नहीं टेस्ट की बात करें तो उन्होंने बतौर गेंदबाज 5867 गेंदे फेंकी, लेकिन कोई बल्लेबाज उन्हें एक छक्का भी नहीं जड़ सका।
इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज डेरेक प्रिंगल को कौन भूल सकता है। केन्या में जन्में डेरेन ने अपने करियर की शुरुआत तो बतौर बल्लेबाज की थी, मगर उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भी अपनी पहचान बना ली। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 30 टेस्ट मैच खेले। डेरेन ने 5 हजार 287 गेंद फेंकी और 70 विकेट हासिल किए।

Facebook



