टीम इंडिया का कोच बनने के लिए विरेंद्र सहवाग ने भेजा 2 लाईन का बायोडाटा
टीम इंडिया का कोच बनने के लिए विरेंद्र सहवाग ने भेजा 2 लाईन का बायोडाटा
विरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए BCCI को दिए आवेदन में अपने बायोडाटा में सिर्फ दो लाइनें ही लिखी… सहवाग ने लिखा आईपीएल में किंग्स एलेवेन पंजाब का मेंटर और कोच, जो पहले टीम इंडिया के इन सभी खिलाड़ियों के साथ खेल चुका है… इस पर BCCI ने उनसे डिटेल सीवी मांगा है।

Facebook



