CSK vs RR IPL 2025: आज चेन्नई और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला, कैप्टन कुल पर होगी सबकी नजरें

CSK vs RR IPL 2025: IPL 2025 का आज 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 02:08 PM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 02:08 PM IST

Jaiswal and bowlers lead Royals to victory over Super Kings

HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 का आज 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
  • यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
  • चेन्नई और राजस्थान दोनों हो टीमें प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं।

नई दिल्ली: CSK vs RR IPL 2025: IPL 2025 का आज 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई और राजस्थान दोनों हो टीमें प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर हैं। एमएस धोनी की टीम 10वें नंबर पर है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम नौवें नंबर पर है।

यह भी पढ़ें: Survey on Operation Sindoor: ‘PM मोदी ही सीखा सकते हैं पाकिस्तान को सबक’.. 70 फ़ीसदी भारतीयों का भरोसा.. राहुल गांधी पर कितनों का विश्वास?.. देखें

दर्शक यहां देख सकते है लाइव स्ट्रीमिंग

CSK vs RR IPL 2025:  IPL 2025 का 62वां मैच क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इतना ही नहीं दर्शकों को अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को भी मिलती है। इतना ही नहीं आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियोहॉटस्टार पर भी देखी जा सकती है। जियोहॉटस्टार पर दर्शकों को हिंदी और अंग्रेजी समेत करीब एक दर्जन भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Looteri Dulhan: 25 दूल्हों की इकलौती दुल्हन… हर 8वें दिन करती थी नए मर्द की तलाश! पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर ‘अनुराधा’ को किया गिरफ्तार 

दोनों टीमों का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक

CSK vs RR IPL 2025:  चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन इस बार निराशाजनक रहा है। चेन्नई ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं। वहीं राजस्थान की टीम ने अब तक खेले गए 13 मैचों में से केवल 3 में जीत दर्ज की है। दोनों ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और आज का मैच उनके लिए महज एक औपचारिकता मात्र है। आज के मैच में एमएस धोनी चेन्नई की कप्तानी करेंगे। वहीं राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी।