इटली और जर्मनी के टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए कैलेंडर में शामिल किये गये

इटली और जर्मनी के टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए कैलेंडर में शामिल किये गये

इटली और जर्मनी के टूर्नामेंट डब्ल्यूटीए कैलेंडर में शामिल किये गये
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: April 22, 2021 1:16 pm IST

लंदन, 22 अप्रैल (एपी) इटली और जर्मनी के टेनिस टूर्नामेंट को गुरूवार को डब्ल्यूटीए के 2021 कैलेंडर में शामिल किया गया।

एमिलिया रोमाग्ना ओपन का आयोजन उत्तरी इटली के पार्मा में किया जायेगा जो 17 मई से शुरू होगा जिसमें एकल और युगल ड्रा शामिल होंगे।

वहीं पांच जुलाई से क्लेकोर्ट पर शुरू होने वाले हैम्बर्ग यूरोपीय ओपन को भी डब्ल्यूटीए कैलेंडर में जगह दी गयी। यह विम्बलडन के दूसरे हफ्ते के दौरान ही खेला जायेगा जिसमें एकल और युगल स्पर्धायें होंगी।

 ⁠

एपी नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में