टीआरएयू ने सुदेवा दिल्ली और आइजोल एफसी ने चेन्नई सिटी को हराया

टीआरएयू ने सुदेवा दिल्ली और आइजोल एफसी ने चेन्नई सिटी को हराया

टीआरएयू ने सुदेवा दिल्ली और आइजोल एफसी ने चेन्नई सिटी को हराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 28, 2021 4:49 pm IST

कल्याणी, 28 फरवरी (भाषा) टिडिम रोड एथलेटिक्स यूनियन (टीआरएयू) ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को यहां सुदेवा दिल्ली एफसी को 3-2 से हराकर शीर्ष छह में अपनी जगह पक्की की।

कोच नंदाकुमार सिंह की टीम ने दो बार पिछड़ने के बाद 82वें मिनट में किये गये गोल से जीत दर्ज की।

सुदेवा के लिए विलियम पौलिअंखुम (16वें) और शुभो पॉल (41वें मिनट ) में गोल किये जबकि टीआरएयू की तरफ से बिद्यासागर सिंह (35वें), कोनसाम फाल्गुनी सिंह (54वें) और जोसेफ ओलालेयी (81वें मिनट) ने गोल किये।

 ⁠

आइजोल एफसी ने मैच 10वें मिनट के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही चेन्नई सिटी टीम को 3-0 से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम के लिए लालमुआंजोवा, आर. मालसावम्तलेउंगा और लालरेमसांगा फनाई ने गोल किये।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में