शापोवालोव को हराकर सितसिपास क्वार्टर फाइनल में

शापोवालोव को हराकर सितसिपास क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - April 20, 2023 / 08:41 PM IST,
    Updated On - April 20, 2023 / 08:41 PM IST

बार्सीलोना, 20 अप्रैल (एपी) स्टेफानोस सितसिपास ने गुरुवार को यहां डेनिस शापोवालोव को सीधे सेट में हराकर बार्सीलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

यूनान के दूसरे वरीय सितसिपास ने कनाडा के खिलाड़ी के खिलाफ 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की।

सितसिपास ने शापोवालोव के खिलाफ दोनों ब्रेक प्वाइंट बचाए। वह अगले दौर में एलेक्स डि मिनोर से भिड़ेंगे जिन्हें ग्रिगोर दिमित्रोव ने वाकओवर दिया।

चौथे वरीय यानिक सिनर ने योशिहितो निशिओका को 6-1, 4-6, 6-3 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर