जेनेवा, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक लावाक्स महिला ओपन के तीसरे और अंतिम दौर में 72 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर रही।
वह पिछले हफ्ते लेडीज यूरोपीय टूर पर लैकोस्टे ओपन डि फ्रांस में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रही थीं। उन्होंने पहले दौर में 74 और दूसरे दौर में 72 का कार्ड खेला था।
इस 24 साल की खिलाड़ी का कुल स्कोर दो ओवर 218 का रहा।
कोविड-19 महामारी के कारण स्थगन के बाद फिर से खेल शुरु होने पर उन्होंने सात प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया जिसमें पांच में कट हासिल किया जबकि दो बार शीर्ष 10 में जगह पाने में सफल रहीं ।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता