Steven Davis retires
धनबाद: Two indian Cricket Player dies यहां से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल खराब मौसम में क्रिकेट खेल रहे दो खिलाड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान मैदान में दो खिलाड़ी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, खिलाड़ियों की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है।
Two indian Cricket Player dies दरअसल, मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा का है। यहां का रहना वाला 22 साल का अमन कुमार और सूरज अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। अचानक से मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी। सभी लड़के मैदान में ही मौजूद थे। तभी तेज चमक के साथ बिजली ग्राउंड में खड़े अमन और सूरज आ गिरी। इस वज्रपात से दोनों बुरी तरह से झुलस गए।
उनके साथ मौजूद अन्य लोग घबरा गए। आनन-फानन में वह सभी अमन और सूरज को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां के डॉक्टर उन्हें एसएनएमएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां इमरजेंसी वार्ड में जब उन्हें लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं, अपने बेटों की मौत की खबर पाकर दोनों के परिवार के लोग दौड़ते-भागते अस्पताल पहुंचे। यहां अपने बेटों की लाश देखकर उनकी मां बेसुध हो गईं। आनन-फानन में लोगों की चीख-चीखकर रोने की आवाज गूंजने लगे। वहीं, अपने साथियों की मौत पर ग्रुप के अन्य लड़के भी अपनी आंख के आंसू नहीं रोक सके। इस घटना के बाद से एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा में गम का माहौल है।