Indian Cricket Player die: क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में भारत के दो खिलाड़ियों की मौत, बारिश के दौरान अचानक आसमान से आई आफत

क्रिकेट मैच के दौरान मैदान में भारत के दो खिलाड़ियों की मौत, बारिश के दौरान अचानक आसमान से आई आफत! Two indian Cricket Player dies

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 05:06 PM IST

Steven Davis retires

धनबाद: Two indian Cricket Player dies यहां से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल खराब मौसम ​में ​क्रिकेट खेल रहे दो खिलाड़ियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान मैदान में दो खिलाड़ी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, खिलाड़ियों की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है।

Read More: ASIA CUP LIVE TODAY IND vs NEP: नेपाल के चौथे विकेट का पतन, कुशल मल्ला भी बने रविंद्र जडेजा का शिकार, नेपाल का स्कोर 23 ओवरों में 103 पर चार विकेट

Two indian Cricket Player dies दरअसल, मामला धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा का है। यहां का रहना वाला 22 साल का अमन कुमार और सूरज अपने दोस्तों के साथ मैदान में क्रिकेट खेल रहा था। अचानक से मौसम बिगड़ा और बारिश होने लगी। सभी लड़के मैदान में ही मौजूद थे। तभी तेज चमक के साथ बिजली ग्राउंड में खड़े अमन और सूरज आ गिरी। इस वज्रपात से दोनों बुरी तरह से झुलस गए।

Read More: Gaathiya ka ilaaj: क्या आपको भी है गठिया की दिक्कत तो करें ये आसान उपाय, पं. प्रदीप मिश्रा ने बताया टोटका 

उनके साथ मौजूद अन्य लोग घबरा गए। आनन-फानन में वह सभी अमन और सूरज को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां के डॉक्टर उन्हें एसएनएमएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां इमरजेंसी वार्ड में जब उन्हें लाया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More: Sanatana Dharma Controversy: सनातन धर्म को खत्म करने का अभियान चलाएगा I.N.D.I.A गठबंधन? भाजपा ने बोला चौतरफा हमला

वहीं, अपने बेटों की मौत की खबर पाकर दोनों के परिवार के लोग दौड़ते-भागते अस्पताल पहुंचे। यहां अपने बेटों की लाश देखकर उनकी मां बेसुध हो गईं। आनन-फानन में लोगों की चीख-चीखकर रोने की आवाज गूंजने लगे। वहीं, अपने साथियों की मौत पर ग्रुप के अन्य लड़के भी अपनी आंख के आंसू नहीं रोक सके। इस घटना के बाद से एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा में गम का माहौल है।

Read More: Karmchari Barkhast News: स्वास्थ्य कर्मियों की बर्खास्तगी से प्रदेश के कर्मचारी-अधिकारी संगठन नाराज, कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक