Omicron के खतरे के बीच ​महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी को हुआ कोरोना, सभी क्वारंटाइन

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 10:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

Join Our Whatsapp Group – https://chat.whatsapp.com/G1AP1QWqvLpLSUDcnYY8ja

 

ढाका,  ( भाषा ) बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम की दो सदस्य जिम्बाब्वे से लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिससे उनके पृथकवास का समय बढाना पड़ा ।

यह भी पढ़ें: नाम वापसी के बाद.. तस्वीर साफ, अब है.. मुकाबले की तैयारी। बागियों को मनाने और जीत को लेकर दावे जारी

बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2022 क्वालीफायर में भाग लिया था और स्वदेश लौटने के बाद पृथकवास में थी ।

कोरोना वायरस के नये वैरिएंट के आने के बाद से बांग्लादेश सरकार ने अफ्रीकी देशों से आ रहे लोगों के लिये नये यात्रा नियम लागू किये हैं ।

यह भी पढ़ें: अपने-अपने अंबेडकर! महापुरुषों को अपना बताने की होड़, भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को घेरा

बीसीबी ने क्रिकबज से कहा ,‘‘ एक ही कमरे में रहने वाले टीम के सदस्य एक और तीन दिसंबर को टेस्ट में नेगेटिव पाये गए लेकिन छह दिसंबर को कराये गए तीसरे पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाये गए हैं । उनका पृथकवास आज खत्म होना था लेकिन उसे बढा दिया गया है ।’

यह भी पढ़ें: बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग को लेकर तैयारियां शुरू, AAI की टीम ने किया सर्वे