Under-19 World Cup : तेज गेंदबाज रवि की घातक गेंदबाजी, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

Under-19 World Cup 2022 : भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2022 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Under-19 World Cup updates : कूलिज (एंटीगा)। बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया।

यह भी पढ़ें:  SECL को लेकर सांसद ज्योत्सना महंत के बयान के बाद सामने आया विधायक विनय जायसवाल का बयान, कही ये बात

पिछली बार के टूर्नामेंट में भारत खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से हार गया था। चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में दो फरवरी को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश की सियासत में नाग और सपेरे की एंट्री, कृषि मंत्री ने पूर्व सीएम को नाग और राज्यसभा सांसद को बताया सपेरा

उत्तर प्रदेश में जन्में और सीआरपीएफ जवान के बेटे रवि अपने राज्य के सीनियर मोहम्मद शमी के नक्शेकदमों पर चलते हुए बंगाल के लिये खेलते हैं। उन्होंने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पिच पर सात ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम शनिवार को खेले गये इस मैच में 37.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी।

यह भी पढ़ें:  पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित बयान का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लेकर कह रहे आपत्तिजनक बात

बांग्लादेश की टीम एक समय 56 रन पर सात विकेट गंवा चुकी थी जिसके बाद एसएम मेहरोब (30) और अशिफुर जमां (16) ने आठवें विकेट के लिये 50 रन जोड़कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने सर्वाधिक 44 रन बनाये। कप्तान यश धुल ने नाबाद 20 और उप कप्तान शेख रशीद ने 26 रन का योगदान दिया। कौशल तांबे (नाबाद 11) ने विजयी छक्का लगाया।

भारत के लिये यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकतर खिलाड़ियों ने कोविड-19 से उबरने के बाद बिना अभ्यास के इसमें हिस्सा लिया था। भारतीय टीम के लिये यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल कोलकाता में चार देशों के टूर्नामेंट में उसे इसी टीम से दो बार हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: मिले ओमिक्रॉन वेरिएंट के 19 नए मरीज, जानिए कहां मिले नए संक्रमित

भारत ने टॉस जीता और रवि ने पिच में नमी का पूरा फायदा उठाया। उन्हें हवा से गेंद को मूव कराने में भी मदद मिली। दूसरे ओवर में रवि ने अपनी इनस्विंगर पर महफिजुल इस्लाम (02) को बोल्ड किया।

उनके सलामी जोड़ीदार इफ्ताखेर हुसैन (01) ने धीमी गेंद पर स्क्वायर कट लगाने की कोशिश की और प्वाइंट पर भारतीय उप कप्तान शेख रशीद को कैच दे बैठे।

प्रांतिक नवरोज (07) क्रीज पर सहज नहीं थे और रवि की बाहर जाती गेंद पर बल्ला भिड़ाकर स्लिप में कौशल तांबे को कैच देकर पवेलियन पहुंच गये। आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 14 रन पर तीन विकेट था जिसके बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये।

यह भी पढ़ें: सरकार ने तेज की MBBS की पढ़ाई हिंदी में कराने की तैयारी, 10 सदस्यीय समिति का गठन

बायें हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल (नौ ओवर में एक मेडन 25 रन देकर दो विकेट) ने भी सटीक गेंदबाजी की। उन्हें खेलना प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों के लिये आसान नहीं था।

भारत ने हरनूर सिंह (शून्य) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया। रघुवंशी और रशीद ने दूसरे विकेट के लिये 70 रन की साझेदारी करके टीम को इसके झटके से उबारा। बाद में कप्तान धुल ने अच्छी भूमिका निभायी। बांग्लादेश की तरफ से रिपन मंडल ने 31 रन देकर चार विकेट लिये।