Under 19 World Cup 2022 में कोरोना का कहर, इस टीम के 9 खिलाड़ी हुए संक्रमित, रद्द हुआ मैच
इस टीम के 9 खिलाड़ी हुए संक्रमित, रद्द हुआ मैच! Under 19 World Cup 2022 Semi Final Cancelled due to 9 Players of Canada Tested Positive
नई दिल्ली: Under 19 World Cup 2022 आईसीसी अंडर-19 पुरूष क्रिकेट विश्व कप में प्लेट ग्रुप के दो मैचों को शुक्रवार रद्द कर दिया गया है। दरअसल कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, टीम के पास खेलने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं थे, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा। बता दें कि कनाडा और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच रद्द किया गया जबकि टीम का दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था। ये मैच यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे।
Under 19 World Cup 2022 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब आइसोलेशन में रखा जाएगा जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण कनाडा की टीम के पास मैचों में हिस्सा लेने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे। बयान के अनुसार, ‘‘कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगा। 15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा जिसमें कनाडा को युगांडा या पीएनजी की टीम से भिड़ना था।’’
Read More: रेलवे ने रद्द कर दी हैं 426 ट्रेनें.. यात्रा पर निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
ICC इवेंट्स के प्रमुख, क्रिस टेटली ने कहा: “हम इस आयोजन के इस चरण में COVID-19 के कारण दो ICC अंडर -19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप खेलों को रद्द करने के लिए अविश्वसनीय रूप से निराश हैं।” उन्होंने कहा, “हम पूरे आयोजन में कुछ सकारात्मक देखने की उम्मीद कर रहे थे और अभी तक सभी मैचों की तारीख बिना बायो सिक्योर बबल पर प्रभाव डाले मैनेज किए हैं। हालांकि कनाडा की टीम के इतने सारे खिलाड़ियों के सकारात्मक टेस्ट के साथ मैच आयोजित करना संभव नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सेल्फ आइसोलेशन कर रहे थे और बायो-सेफ्टी एडवाइजरी ग्रुप के मार्गदर्शन में इवेंट मेडिकल टीम से उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा।

Facebook



